LAC पर भारतीय सेना
भारत-चीन के बीच जून 2020 में हुई झड़प के बाद लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और गलवां घाटी के पास भारतीय सेना ने किसी भी खतरे से निपटने के लिए अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है। हाल ही में सेना के जवानों का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हुआ है। दरअसल सूत्रों का कहना है कि जिस जगह से भारतीय सेना के जवानों का क्रिकेट खेलते वीडियो वायरल हुआ है, वह वहीं जगह है जहां चीनी सेना के साथ खूनी झड़प हुई थी। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर अधिकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जवान उत्साह और जोश के साथ जीरो डिग्री टेंपरेचर से भी नीचे के तापमान होने से साथ-साथ इतनी ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करके असंभव को भी संभव बनाते हैं।
वीडियो की सटीक लोकेशन की नहीं है जानकारी
दरअसल गलवां घाटी के पास भारतीय सेना के जवानों का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें ऊंचाई होने के साथ-साथ हाड़ कपा देने वाली सर्दी में भी खेल का आयोजन करते जवानों के हौंसलों को देखा जा सकता है। वीडियो में बर्फ से ढंकी चोटियों के बीच घाटी में क्रिकेट खेल रहे हैं। जिसके लिए जवानों ने पिच और विकेट का भी इंतजाम किया है। अलग-अलग तस्वीरों में जवान बल्लेबाजी, गेंदबाजी करते दिखाई दिए हैं। वायरल तस्वीरे और वीडियो किस स्थान का है इसकी सटीक लोकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन लोगों का मानना है कि यह वहीं क्षेत्र है जहां जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के दौरान 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।
पस्त नहीं कर सकता कोई बुलंद हौंसले
लेकिन वीडियो में चाहे सटीक लोकेशन नहीं दी हो लेकिन सेना के जवानो के बुलंद हौंसले यही प्रमाण दे रहे हैं कि ना ही कोई मौसम की मार या फिर कोई ऊंचाई वाला इलाका उनके मनसूबों को पस्त नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़े-