शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए 5 जी (G) सर्विस को लॉन्च कर दिया है, प्रधानमंत्री ने 5 जी (G) को लांच करने के साथ साथ इसकी खूबियों के बारे में भी बताया। अब लोगो के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या हमारे फोन में 5 जी (G) चलेगा या नहीं तब हम आपको इस सवाल का जवाब बताने जा रहे हैं। दरअसल, यह पता लगाने के लिए आपको कुछ नहीं करना है, आपको सिर्फ अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है और वहां से आप खुद चेक कर सकते हैं कि आपको आपके फोन में 5G सर्विस का लाभ मिलेगा या नहीं। इसके लिए आपको मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा, उसके बाद Network & internet पर जाएँ। फिर वहां Mobile Network के अंदर दिए गए Preferred Network type पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने एक पूरी सूची आ जाएगी, हालांकि अलग-अलग स्मार्टफोन में अलग-अलग ऑप्शन हो सकते हैं। स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रही सूची में अगर 5जी है तब उसका मतलब है कि आपका फोन 5जी को सपोर्ट करेगा। लेकिन इसमें बैंड का भी कुछ अंतर होगा, जिसकी सूची जल्द ही कंपनी जारी कर देगी।
भारत में सबसे पहले कौन करेगा 5जी सर्विस लॉन्च?
आखिर भारत में सबसे पहले 5जी सेवा की लॉन्चिंग कौन करेगा, इसके लिए अभी तक किसी भी तरह का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, जियो ने अपने एजीएम में पहले ही बता दिया है कि वह दीपावली से पहले 5जी सेवा को लॉन्च करेगी। वहीं, बात करें एयरटेल की तब एयरटेल ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि वह इस साल 5जी सेवा को लॉन्च करेगी। अब देखना यह है कि इस रेस में कौन सी कंपनी पहले बाजी मारेगी।
आखिर 4G से कितना तेज होगा 5G?
बता दें कि 4G की तुलना में 5G की स्पीड 100 गुणा ज्यादा बताई जा रही है। बता दें कि 5 जी आने के बाद भी 4जी स्मार्टफोन चलते रहेंगे और लोगों को 4जी इंटरनेट की सुविधा भी मिलती रहेगी। जो 4जी डिवाइस हैं, वे डिवाइस भी 5जी की तरह ही काम करती रहेंगी।
Edited by- Abhishek Kumar Pandey
यह भी पढ़ें