क्या बिहार के सियासत में फिर होगा बवाल, सुधाकर सिंह के बयान पर भड़के JDU समर्थक, उचित कार्रवाई  की मांग


सुधाकर सिंह के बयान पर भड़के JDU समर्थक

सुधाकर सिंह के बयान पर भड़के JDU समर्थक



By शुभम पाठक Posted on: 18/01/2023

बिहार की सत्ता में फिर से बवाल मचा हुआ है। RJD और JDU के बिच मुंह-जबानी लड़ाई तेज हो गई है। राजद नेता सुधाकर सिंह का बार बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उपर तिखी बयानबाजी JDU के समर्थकों को पसंद नहीं आ रही है। जिसके कारण JDU  के समर्थक लगातार RJD के उपर सवाल उठा रहे है। जेडीयू के नेताओं की तरफ से इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। इधर, बुधवार को सुधाकर सिंह मामले में जेडीयू के एक नेता ने आक्रमक बयान दिया है. जेडीयू विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने नेता के मना करने पर चुप चाप हैं। चाहें तो वैसे लोगों की जुबान भी खींच सकते हैं। महतो ने कहा कि सुधाकर सिंह पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता लोग जल्द से जल्द कुछ एक्शन लें। क्योंकि ये चीजें अब बर्दाशत नहीं की जाएंगी।

सुधाकर सिंह पर कारवाई की JDU नेता कर रहे है मांग

JDU नेता रामेश्वर महतो ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को अपने भाषण में मेंशन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना निंदनीय है। ये बिल्कुल गलत बात है। हमारे नेता अभी तक इसे नजरअंदाज करते आ रहे है। क्योंकि हम पार्टी के बिच विवाद नहीं करना चाहते है। इसलिए हमलोग शांत हैं, हमारे नेता के लिए लगातार अपशब्द का प्रयोग किया जा रहा है। ये हम बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से हमारा आग्रह है कि वो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने व्यवहार की वजह से चुप हैं नहीं तो वैसे लोगों की ज़ुबान खींचने में भी हमलोग पीछे नहीं हटने वाले हैं।

क्या है पूरा मामला

RJD नेता सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश के लिए शिखंडी, नाइट वॉच मैन, भिखारी सीएम जैसी शब्दों का लगातार इस्तेमाल किया है। इस पर बीजेपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया दी थी और उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं तेजस्वी, मांझी समेत कई बिहार के नेताओं ने इस पर अपनी  प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढे