asin
गजनी से लेकर , हॉउसफुल 2 ,खिलाड़ी 786 जैसी हिट फिल्मो को देने वाली अभिनेत्री असिन का नाम कौन नहीं जानता होगा ? हिट पे हिट फिल्मे दे चुकी है असिन थोट्टूमकल। बॉलीवुड के साथ साथ टॉलीवूड में भी काफी ज्यादा मशहूर है असिन चलिए जानते है असिन के बारे में कुछ अजब गजब से फैक्ट
*असिन का जन्म और पढ़ाई*
असिन का जन्म 26 अक्टूबर 1985 में केरल के कोच्चि में हुआ था। साथ ये असिन नाम से पहली लोकप्रिय अभिनेत्री है जो टॉलीवूड और बॉलीवुड दोनों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है , असिन ने अपने एलकेजी से लेकर दसवीं तक की पढाई 'नेवल पब्लिक स्कूल' से पूरी की थी। उसके बाद उन्होंने ‘सेंट टेरेसा स्कूल’ से अपने आगे की पढाई पूरी की | असिन ने ‘एमजी विश्वविद्यालय’ से अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट की साथ ही अंग्रेजी साहित्य की डिग्री प्राप्त की |
*असिन का करियर*
असिन की पहली फिल्म 2001 में ‘नरेंद्रन मकान जयकांतन वाका’ आई थी। यह मलयालम भाषा की फिल्म थी | इस फिल्म में उन्होंने स्वाति का अभिनय निभाया था | 2003 में, उन्होंने अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म ‘शिवमणि’ नाम से बनाई थी। इस फिल्म में उन्होंने वसंता की भूमिका निभाई थी | उनकी हिट फिल्मे कुछ ऐसी है जिनके बारे आपने ज़रूर देखा होगा , जैसे गजनी ,हॉउसफुल 2 , खिलाड़ी 786 , रेडी , बोल बच्चन इत्यादि