Vinayak Chaturthi 2023: कब हैं फाल्गुन महीने की विनायक चतुर्थी? क्या हैं इस दिन का महत्व?


Vinayak Chaturthi 2023

Vinayak Chaturthi 2023



By Vinit Mandrai Posted on: 21/02/2023

रिद्धि-सिद्धि के दाता गौरी पुत्र गजानन की पूजा के लिए हर महीने में दो चतुर्थी का उपवास रखा जाता है. एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष में. 21 फरवरी 2023 यानी कि आज से फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष का आरंभ हो गया है. इस पक्ष में विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गणपति बप्पा की पूजा करने वालों के हर कार्य सफल हो जाते हैं. इसके अलावा रोग मुक्ति की कामना से भी ये व्रत रखा जाता है. तो चलिए अब आपको इस साल फाल्गुन महीने की विनायक चतुर्थी की तिथि और पूजा मुहूर्त के बारे में बताते हैं.

फाल्गुन विनायक चतुर्थी तिथि 2023

बता दें कि इस साल फाल्गुन महीने की विनायक चतुर्थी 23 फरवरी 2023 को आ रही है. ये व्रत बुद्धि और ज्ञान में बढ़ोतरी करता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गणपति बप्पा की उपासना करने से मानसिक तौर पर कमजोर बच्चे का दिमाग तेज और दुरुस्त हो जाता है. साथ ही स्मरण क्षमता भी बढ़ जाती है.

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 फरवरी 2023 को सुबह 03 बजकर 24 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 24 फरवरी 2023 को सुबह 01 बजकर 33 पर समाप्त होगी. गणपति पूजन के लिए 23 फरवरी को सुबह 11 बजकर 32 मिनट से दोपहर 01 बजकर 49 मिनट तक समय शुभ रहेगा.

विनायक चतुर्थी शुभ संयोग 2023

बता दें कि फाल्गुन विनायक चतुर्थी व्रत वाले दिन 4 शुभ योग सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग, शुक्ल और शुभ योग का दुर्लभ संयोग बनेगा. पौराणिक मान्यता के मुताबिक शुभ सिद्धि विनायक के पुत्र माने गए हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ योग में किसी भी महान कार्य को करने से मनुष्य का व्यक्तिव निखर जाता है और वह प्रसिद्धि को हासिल कर लेता है. ऐसे में गणपति पूजन कर नए काम की शुरुआत करने के लिए ये दिन बहुत शुभ माना गया है.

ये भी पढ़ें: