प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आए 362 श्रद्वालुओं को गर्भगृह के बाहर रोका गया 


362 श्रद्वालुओं को गर्भगृह के बाहर रोका

362 श्रद्वालुओं को गर्भगृह के बाहर रोका



By sakshi dubey Posted on: 27/07/2023

बीतें कुछ दिनों पहले ही मंदिर समितियों की ओर से एक फरमान जारी किया गया था कि मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर सख्त मनाई होगी। तो वहीं, उत्तराखंड देवभूमि के केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर में अमर्यादित कपड़े न पहनने के बोर्ड लगा  दिए गए थे। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे सैकड़ों लोग गर्भगृह के बाहर रोक लिए गए। उन्हें बाहर से दर्शन करके लौटना पड़ा। 

अमर्यादित कपड़े पहनने को लेकर मंदिर प्रशासन सख्त 

दरअसल, कटी-फटी जिंस, हाफ पैंट, स्कर्ट जैसे अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले युवक, युवतियों, महिला व पुरुषों को गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिल रहा है। इसमें 23 लोग रुद्राभिषेक करने आए थे। शालीन वस्त्र न पहनने के कारण उन्हें रुद्राभिषेक करने की अनुमति नहीं मिली है। मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े पहनकर आने का निर्देश दिए गए है। श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए मंदिर परिसर में निर्देश की होर्डिंग लगाई गई है। इसके बावजूद काफी लोग मनचाहा कपड़ा पहनकर मंदिर पहुंच रहे हैं। ऐसे में समिति ने मंदिर समिति ने लोगों के खिलाफ सख्ंत रुख अपनाया है। 

4 जुलाई से लेकर आज तक 362 श्रद्वालुओं ने दर्शन किए 

देशभर में 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना आरंभ हो गया है। शिव भक्तों में भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए अलग उत्साह है। अगर हम 4 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक की बात करें तो 362 श्रद्वालुओं को दर्शन करने व पूजा करने से रोका गया है। तो वहीं, मंगलवार को 6 श्रद्वालुओं को दर्शन करने से रोका गया है। महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शास्त्रों में अमर्यादित वस्त्र पहनकर ही अनुष्ठान, दर्शन-पूजन का निर्देश दिया गया है। उसका पालन कराने को मंदिर परिसर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को रोका जा रहा है। यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। 

यह भी पढ़े: