UP सरकार पर AkhileshYadav का तंज, बोले- ‘फर्जी एनकाउंटर वाली सरकार बताए तमंचे कहां से आ रहे…’


अखिलेश यादव

अखिलेश यादव



By MADHVI TANWAR Posted on: 26/05/2023

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के कार्यकाल में यूपी पुलिस ने कई कुख्यात और शातिर बदमाशों को ढ़ेर कर दिया तो इसी के साथ ही माफिया मुख्तार से लेकर बाहुबली अतीक को प्रदेश वापस लाने में सफलता हासिल की। सीएम योगी ने विधानसभा में माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कहते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। जिसके बाद से यूपी पुलिस ने गवाह उमेशपाल की हत्याकांड में शामिल कई बदमाशों का एनकाउंटर किया। 

अखिलेश ने साझा सीएम योगी पर निशाना

सीएम योगी आए दिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी क्लास लगाते हुए होमवर्क दे रहे हैं। तो पुलिस भी सीएम योगी के निर्देशों को धरातल पर उतारते हुए अपना काम करती दिखाई दे रही है। ऐसे में विपक्ष द्वारा सीएम योगी की सरकार को किसी न किसी मामले में घेरने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की योगी सरकार का घेराव करते हुए तीखे शब्दों के बाणों का प्रहार किया है। 

कई मामलों में पूर्व में भी अखिलेश ने ली चुटकी

अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद से ही सपा सीएम योगी की सरकार पर लगातार किसी न किसी कारणों से हमलावर होती दिखाई दे रही है। कभी पार्टी के आलाकमान तो कभी नेतागण आऐ दिन चुटकियां लेने में लगे हुए हैं। अखिलेश यादव कभी तो सीएम योगी के विकास कार्यों के मुद्दे में किए जाने वाले बजट के खर्चे की बात को उखाड़ते देखे गए हैं। तो कभी अन्य किसी काम को लेकर बयान देते हैं। 

योगी सरकार को बताया एनंकाउंटर वाली सरकार

अब अखिलेश यादव ने सीएम के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए अपना बयान जारी किया है। इसमें अखिलेश ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि योगी राज में अपराधियों और गुंडों के हौसले हमेशा से ही बुलंद रहे हैं। अखिलेश ने सीएम योगी की सरकार को फर्जी एनकाउंटर वाली सरकार बताया। अखिलेश ने सीएम योगी से सवाल पूछते हुए कहा कि- युवकों के पास तमंचे आखिर आते कहां से हैं? 

योगी सरकार में बेलगाम है अपराधी

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के पास हजरतगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना का जिक्र भी किया। जिसमें मोबाइल सेंटर चलाने वाले एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था। अखिलेश ने कहा है कि राजधानी में अपराधी बेलगाम होकर वारदातें कर रहे हैं। यह स्थिति अगर सीएम योगी के आवास के पास की है, तो प्रदेश के अन्य जिलों में स्थिति क्या होगी इसका अनुमान भी अपने आप लगाया जा सकता है। हर दिन कई जिलों में हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ जैसी वारदातें हो रही है। 

इन घटनाओं का किया अखिलेश ने जिक्र 

इसके साथ ही अखिलेश ने बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में हुई वारदात का भी अपने बयान में जिक्र किया है। इसमें अखिलेश ने कहा कि एक शख्स की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई। प्रदेश के कई अन्य जिलों में हुई कई घटनाओं के बारे में बयान देते हुए भाजपा सरकार पर हमला किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने दिल्ली-मेरठ मार्ग हुई वारदात को भी बयान में उठाते हुए कहा कि 2 बदमाशों द्वारा एक घर में घुसकर व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया गया। शामली में अपराध अपने चरम पर है। थानाभवन में हुई वारदात के बारे में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि- नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती डाली।

अपराध कम दिखाने के लिए एफआईआर दर्ज नहीं करती पुलिस

अखिलेश का बयान ऐसा लगा की मनों वह कुछ उदाहरण ही दे रहे हैं। भाजपा सरकार के राज में अपराध पनपता ही है। वह थमने का नाम नहीं लेता। इसका मुख्य कारण है कि अपराधियों का सत्ता के साथ गठजोड़ होना है। सत्ता द्वारा मिल रहे संरक्षण के कारण आज हिस्ट्रीशीटर और अपराधी थाने ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों पर भी खुलेआम हमलावर होते दिखाई दे रहे हैं। यूपी पुलिस की कार्यशैली को सवालिया घेरे में लेते हुए अखिलेश ने सवाल किया। अखिलेश की इस बयान में कहा कि अपनी डायरी में अपराध के आंकड़े को कम लिखने के बाद पुलिस वाहवाही पाती है, जब्कि सच यह है कि पुलिस FIR दर्ज करने से ही डरती है।

भाजपा के अत्याचारों से तंग आ चुकी है आम जनता

अखिलेश ने यूपी पुलिस पर यह भी आरोप लगाए कि अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस उनके खिलाफ ही मामले दर्ज नहीं करती। बल्कि निर्दोषों और असहाय लोगों पर अपनी वर्दी का रौब झाड़ती है। भाजपा सरकार के राज में आज स्थिति यह है कि आम लोग थाने जाकर पुलिस के आगे न्याय की गुहार ही नहीं लगाते। प्रदेशवासी योगी सरकार के अत्याचारों से परेशान हो चुकी है। इसका नतीजा भाजपा को जनता साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव अपने मतों द्वारा अन्य पार्टी को चुनकर दिखा देगी। एक न एक दिन कानून और संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों का भी अंत होगा। 

यह भी पढ़ें-