अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर तंज करते हुए कहा कि इस बार माँ गंगा ने बेटियों को बुलाया है। गौरतलब है कि बीते दिन महिला पहलवानों द्वारा अपना मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे थे।
सीएम का नाम न लेते हुए किया ट्वीट
बीते दिनों जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन देने वाले देश के दिग्गज पहलवानों को हटाए जाने के बाद भी देश की कई जानी मानी हस्तियां उनके समर्थन में उतरती दिखाई दे रही है। पहलवानों द्वारा अपने आंदोलन को जारी रखने की बात भी कही गई। इसके साथ ही कल महिला पहलवानों समेत अन्य कई पहलवान भी उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने मेडल को गंगा में प्रवाहित करने की बात कही थी। ऐसे में यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए मां गंगा के बुलाने के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ने के दौरान चुनावी स्लोगन दिया था। इससे पूर्व अखिलेश ने 28 मई को उस दौरान 2 ट्वीट किए, जब धरने पर बैठे पहलवानों को जबरन जंतर मंतर पर धरनास्थल से हटाया जा रहा था।
अखिलेश ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि- आज की घटना ने स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा के महिला सम्मान और सुरक्षा के सभी नारे खोखले निकले हैं तथा वह महज महिलाओं के वोट पाना चाहते थे। इसी कड़ी में दूसरे ट्वीट में लिखा था कि, 'सच्चे खिलाड़ियों का अपमान भाजपा की नकारात्मक राजनीति का खेल है। देश नारी का ये अपमान नहीं भूलेगा।'
क्या बोले टिकैत
मंगलवार शाम पहलवान हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा नदी में मेडल विसर्जित करने की बात कही थी। इस दौरान पहलवानों ने भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत का वहां बैठकर इंतजार किया। भारतीय किसान यूनियन ने हर की पौड़ी पहुंचकर पहलवानों से बातचीत की। और अपील करते हुए गंगा में अपने मेडल ना बहाने के लिए बोला। टिकैत ने पहलवानों से यह भी कहा कि 5 दिन के अंदर वह कुछ न कुछ समाधान निकालेंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो आंदोलन आगे जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-
CM धामी की अध्यक्षता में आज Uttarakhand Cabinet की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर