Prayagraj का संगम घाट पर गोवा बीच जैसा लुफ्त, वीकेंड पर मस्ती के लिए बना पर्यटकों की पहली पसंद 


allahabad sangam ghat

allahabad sangam ghat



By MADHVI TANWAR Posted on: 21/04/2023

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पारा सातवें आसमान को छू रहा है। तो इसमें सूरज अपनी तपीश भी अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखे हुए है। लू के थपेडे तो लोगों का जीना दुशवार कर ही रहे हैं। सूरज की किरणे अपने घोड़ों पर सवार होकर लोगों को चुभ रही है। बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटकों की संख्या उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज की तरफ रूख कर ही है। जहां न केवल लोग भक्ति भावना में मग्न दिखाई दे रहे हैं। बल्कि घण्टों पानी की लहरों के बीच गोवा जैसे माहौल का भी लुफ्त उठा रहे हैं। 

यूपी में गोवा के मजे

यूपी में सीएम योगी के सार्थक कार्यों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के कई जिले अन्य राज्यों की तरह ही रमार्ट सिटी बन चुके हैं। इसमें प्रयागराज का नजारा एकदम गोवा की याद दिला देगा। यहां संगम नगरी के घाट आधुनिक तरीके से एकदम हाइटैक हो चुके हैं। जहां आने वाले पर्यटकों को यादगार लम्हें भुले नहीं भुला पाएंगे। गोवा की तर्ज पर संगम घाट के तट पर आप घोड़े की सवारी, ऊंट की सवारी आदि का मचा भी ले सकते हैं। भले ही माघ मेला खत्म हो चुका है, लेकिन घाट किनारे को वातावरण हैं वह लोगों को अपनी तरफ खींचकर कुछ दिन वहां रूकने और बैठने पर जरूर र मजबूर कर रहे है। दिन हो या रात इस घाट पर हमेशा ही लोगों की चहलकदमी देखने को मिलती है।

वीकेंड पर आते है छात्र

मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वाले सुयश कुमार हर वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ संगम के घाट पर आते हैं, वह न केवल स्नान करते हैं बल्कि 4 से 5 घंटे तक इस अलौकिक वातावरण का आनंद भी लेते हैं। उनका कहना है कि, फालतू में ही लोग गोवा जाकर के पैसा खर्च करते हैं। हमे यहां मुफ्त में गोवा से बेहतरीन सुविधाएं संगम घाट पर ही मिल जाती है।