smrit irani
उत्तर प्रदेश की राजनीति इस समय पूरी तरह से गरमा गई है, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलो में सियासत चल रही है इस चुनावी जंग को जीतने के लिए विभिन्न तरीके की रणनीति अपनाई जा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी बुधवार को छतोह ब्लाक के गांव में पहुंची है। वहां जाकर उन्होंने लोगों की जन समस्याओं पर हरी झड़ी लगा दी है।
जनता की जन समस्याओं को सुना मंत्री ने
अमेठी की जनता ने मंत्री से अपनी जन जीवन की समस्याओं को सामने रखा है। किसी ने आवास तो किसी ने विधवा, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान निधि और रास्ते का विवाद सहित अन्य समस्याएं उठाईं है। मंत्री ने सबकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है।
केंद्रीय स्मृति ईरानी कई कार्यक्रमों में हुई शामिल
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ने बाबा ढाकुदास आश्रम पर आयोजित भण्डारे समारोह में शामिल होकर लोगों को प्रसाद बांटा और फिर खुद भी प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि तालाब का सौन्दरीकरण कराया जाएगा। आश्रम के पुजारी बाबा महंत लाल कुंदीश की मांग पर केन्द्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से जल्द ही तालाब के सौंदर्यीकरण कराने का अधिकारियों को निर्देश दे दिए है और सभी लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाए और साफ पानी लोगों को मुहैया करा जाएं, इसके निर्देश दिए गए है।
लोकसभा चुनाव में किसकी होगी जीत
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर रणनीति बना ली गई है। भाजपा की ओर से महा जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा के दिग्गज नेता डोर टू डोर जाकर बीजेपी द्वारा किए गए कार्यो से जनता को लुभाने की कोशिश की जाएगी, अब देखना होगा कि लोकसभा में 80 सीटों पर कौन सी पार्टी जीत दर्ज कराती है।
यह भी पढ़े:
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार