भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष फायरिंग में बाल-बाल बचे... पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया


अपराध

अपराध



By MADHVI TANWAR Posted on: 17/03/2023

 

उत्तर प्रदेश में आपसी रंजिश के चलते मेरठ जिले के बहसूमा में मोड़ खुर्द बिजली घर पर तैनात एसएसओ पूर्व प्रधान धर्मेंद्र फोजी ने गुरूवार की देर रातभाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। इस दौरान गनीमत की बात यह रही कि फायरिंग द्वारा चलाई गई गोली किसी को भी नहीं लगी। मौके पर ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी धर्मेंद्र फोजी को हिरासत में ले लिया है। 

पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई

गुरूवार की देर रात भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष सनी चौधरी देर रात भाकियू के धरनास्थल की बिजली काटने को लेकर काफी ज्यादा गुस्सा थे। जिसके बाद वह धरनास्थल के पास ही में स्थित बिजली घर गए थे। जहां भाकियू युवा जिला अध्यक्ष सनी चौधरी व एक कार्यकर्ता ने बिजली कटाने का कारण पूछा। लेकिन वहां मौजूद एसएसओ ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी। हद तो उस समय हो गई जब उसने गुस्से में आकर पिस्टल से उनपर जानलेवा फायरिंग कर दी। गनीमत की बात तो यह रही कि इस दौरान गोली किसी भी नहीं लगी। ऐसे में  पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। 

यह भी पढ़ें- 

Meerut news : पश्चिमी यूपी में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग, हालत गंभीर.... आरोपी की तलाश में पुलिस  

Akhilesh Yadav ने योगी सरकार को घेरा, बोले - लगातार झूठ बोल रही BJP, टॉप 100 अपराधियों की सूची भी नहीं कि जारी