लोकसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए भाजपा की रणनीति तैयार.... 20 दिनों में ताबड़तोड़ 80 रैलियों के जरिए करेंगे चुनावी प्रचार


bjp

bjp



By MADHVI TANWAR Posted on: 23/05/2023

उत्तर प्रदेश में अभी नगर निकाय चुनावों की समाप्ती हुई है। ऐसे में भारी मतों से जीत मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का अगला पढ़ाव लोकसभा चुनावों पर है। भाजपा ने लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज कर कमल खिलाने के लिए भाजपा सभी लोकसभा सीटों पर लोगों का दिल जीतने के लिए अब रैलियां करने का खाका खीचते हुए अपना होमवर्क तैयार कर रही है। पूर्व में जहां भाजपा द्वारा लोगों के घर-घर जाकर वोट वसूलने का काम करने के लिए अभियान चलाने की बात कही गई थी। 

पार्टी के हाईकमान भी करेंगे चुनावी प्रचार

अब भाजपा जिलेवार तरीके से रैलियों को आयोजित करेगी। भाजपा की यह रैलिया 20 दिनों में ही पूरी कर ली जाएगीं। क्योंकि जब तक खुद नायक चुनावी रैलियों का जिम्मा नहीं उठाते हैं तब तक चुनाव में जनाता को मोहित करना सफल नहीं रहेगा। ऐसे में यूपी में आयोजित होने वाली इन रैलियों को पार्टी के हाईकमान पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य कई मंत्री से लेकर अन्य कई दिग्गज नेता भी संबोधिक करेंगे। 

यह दिग्गज नेता भी रैलियों को करेंगे संबोधित

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी के साथ अन्य प्रमुख मंत्री और यूपी के आलाकमान व सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मौर्चा संभालते हुए नगर निकाय चुनावों की तरह ही लोकसभा चुनावों की रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रियों से कार्यक्रम भेज कर समय मागा है। एक रैली में कम से कम 10000 लोगों की मौजूदगी होने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी तमाम कार्यकर्ता रैलियों से जुड़ेंगे। फिलहाल यह रैलियां किस तारीख से प्रारंभ होंगी यह अभी स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें- 

सपा के स्वीकृत 25 जिला/महानगर अध्यक्षों की लिस्ट हुई जारी 

तो क्या होगा अब सांसद बृजभूषण सिंह और दिग्गज पहलवानों का नार्को टेस्ट! जल्द आएगा असली सच बाहर ?