योगी बाबा का बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए सभी वादे आज तक हकीकत होते देखे गए हैं। चाहे अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति हो या फिर प्रशासनिक फेरबदल हो। ऐसा ही एक वादा सीएम ने विधानसभा में उमेश पाल हत्याकांड मामले को गंभीरता से लेते हुए किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के गुर्गे जफर अहमद की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाकर उसे धराशाई कर दिया है। जल्द ही अन्य आरोपियों के घरों पर बाबा का बुलडोजर चलाने के लिए लंबी लिस्ट तैयार की जा रही है।
इसी आलीशान मकान में रह रहे थे हत्यारोपी
बता दें कि अतीक अहमद के गुर्गे जफर अहमद का चकिया थाना क्षेत्र में आलीशान कोठी थी। जिसपर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज़ कर दिया है। 200 वर्ग मीटर में बने 2 मंजिला मकान की कीमत करीब ढाई से 3 करोड़ रूपये बताई जा रही है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी जफ़र अहमद ने इसी घर में हत्यारोपियों को छिपने के लिए जगह दी थी। इसके साथ ही जांच में प्रशासन को यह जानकारी भी मिली है कि बाहुबली अतीक अहमद के मकान पर जब प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की थी तब उसका पूरा परिवार करीबी जफर के मकान में ही रह रहा था।
राइफल व अतीक की तस्वीरें हुई बरामद
आरोपी जफर के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में 6 आपराधिक मामलों में केस दर्ज है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अतीक का बेटा और उसके 2 साथी इस फ्लैट में रुके थे। प्रशासन ने बुलडोजर चलाने से पहले जफ़र की कोठी को खाली करवाया था। इस दौरान वहां से एक राइफल व अतीक अहमद की कई तस्वीरें पुलिस ने बरामद की है। जिसमें अतीक अहमद के साथ जफर की मौजूदगी है।
यह भी पढ़े-