chitrkoot news
उत्तर प्रदेश सरकार जहां महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं को कम करने के प्रयास करती है, लेकिन फिर भी महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, कॉलेज के 3 शिक्षकों ने 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्टकर्म किया। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है, जिसके बाद पुलिस ने तीन शिक्षकों और पीड़ित छात्रा के 25 वर्षीय एक रिश्तेदार को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए 2 शिक्षक उसी कॉलेज में है जहां पर पीड़िता पढ़ती थी जबकि एक अन्य शिक्षक दूसरे सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज में टीचर है।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
दरअसल, आपको बता दें कि इस मामले में पीड़िता ने पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने भी अपना बयान दर्ज कराया है और कॉलेज के प्रिंसिपल और शिक्षकों पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि कॉलेज प्रिंसिपल की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस मामले में पीड़िता के एक रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल फोन की कॉल डिटेल में ये बात सामने आई है कि लड़की का चचेरा भाई भी उसके साथ संपर्क में था। वो अभी एक निजी फर्म में काम करता है।
सीओ चित्रकूट निष्ठा उपाध्याय ने दी जानकारी
इस मामले पर और जानकारी देते हुए सीओ चित्रकूट निष्ठा उपाध्याय ने कहा, “लड़की ने अपने गैंगरेप के पीछे जो कारण बताया है, उसकी जांच की जा रही है।” पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉलेज के अन्य स्टाफ और स्कूल में पढ़ने वाले उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।