लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी व भाजपा नेता विकास सिंह को एनआईए अयोध्या से किया गिरफ्तार 


ayodhya news

ayodhya news



By sakshi dubey Posted on: 22/06/2023

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एनआईए को पुख्ता सबूत मिलने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी व हिस्ट्रीशीटर विकास सिंह दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पूछताछ के लिए पहुंचे थे जहां उन्हें गिरफ्तार कर 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड में लेने की अर्जी कोर्ट में दी गई है।

एनआईए ने विकास के फ्लैट पर मारा छापा 

लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विकास पर गिरोह के शूटरों को संरक्षण देने व आपराधिक साजिश करने के कई गंभीर आरोप लगाए गए है। ऐसा बताया जा रहा है कि 17 मई को एनआईए ने यूपी का राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में स्थित विकास के फ्लैट पर छापा मारा था। परंतु उस समय विकास अपने आवास अयोध्या में मौजूद था लेकिन एनआईए की टीम वहां भी पहुंच गई और बंद कमरे में 2 घंटे तक उससे पूछताछ की इस दौरान टीम ने विकास के पास से 2 फोन को भी जब्त किया। 

पंजाब के गैंगस्टरों का खालिस्तानी  संबंध 

पंजाब के गैंगस्टरों का खालिस्तानी संबंध खंगालने में जुटी एनआईए ने पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या और पुलिस मुख्यालय पर हुए राकेट लांचर से हमले के मामले की कड़ियां खंगालना शुरू की तो पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में शरण ली थी। बीतें कई दिनों से पुलिस उसकी तालाशी में जुटी हुई थी। 

यह भी पढ़े: