फिल्म सिटी के विकास को लेकर CM YOGI ने अधिकारियों को दिया 6 महीने का समय


cm yogi

cm yogi



By sakshi dubey Posted on: 03/08/2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। तो वहीं, सीएम योगी ने प्रदेश में कई योजनाओं को लाकर प्रदेश को उच्च स्थान पर पहुंचा दिया है। इसी कड़ी में कल यानी की बुधवार की देर शाम सीएम योगी ने लोकभवन में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक की है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है, जिसमें कहा गया है कि 6 महीने के अंदर फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारें। उत्तर प्रदेश के परसेप्शन को बदलने में फिल्म सिटी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। 

नई चुनौती और नए परिद्दश्य का अंकलन करते हुए फिल्म सिटी का विकास संभव 

दरअसल, सीएम योगी ने आगे कगा कि नई चुनौती और नए परिद्दश्य का आंकलन करते हुए फिल्म सिटी का विकास सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी के आकार को पूर्ववत रखते हुए चरणवद्ध तरीके से विकसित करें। सीएम ने आगे कहा कि विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनने से प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के कलाकारों को मौका मिलेगा, इससे वो अपने सपनों को प्रदेश के रहकर ही पूरा कर सकेंगे। 

फिल्म सिटी के विकास से फिल्म निर्माताओं का भी विकास संभव 

सीएम ने बैठक में आगे कहा कि फिल्म सिटी के विकास से फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ धारावाहिक सीरियल निर्माता, रियलिटी शो निर्माता जैसे लोगों की भी पसंद यही फिल्म सिटी होगी और यह भी कहा कि इससे प्रदेश के सर्विस सेक्टर, होटल इंडस्ट्री, पर्यटन सेक्टर साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। 

यह भी पढ़े: