आज दो जिलों के दौरे पर CM YOGI, गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में होंगे शामिल 


सीएम योगी

सीएम योगी



By sakshi Dubey Posted on: 25/05/2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी अपने काम को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। प्रदेश को विकास की दिशा की ओर लेकर जाने के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ करते है। तो वहीं, कई कॉलेजो और मेडिकल संस्थानों का का निर्माण किया है ताकि शहर का हर युवा विकास की ओर आगे बढ़ सकें। इसी कड़ी में आज यानी की गुरुवार को सीएम योगी दो जिलों के दौरे पर जाने वाले है। सहारनपुर और मुजफ्फरनगर का दौरा करने जाएंगे। 

आज सीएम दो जिलों के दौरे पर 

आज सीएम सबसे पहले सहारनपुर जिले का दौरा करेंगे और 12 बजकर 25 मिनट पर सरसावा स्थित एयरफोर्स के एयरपोर्ट जाएंगे। जिसके बाद 12 बजकर 45 मिनट पर सीएम हेलीकॉप्टर से मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी में पहुंचकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगे। साथ ही विकास कार्यो की समीक्षा कर सुविधाओं का जायज़ा लेंगे। 

गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में होंगे शामिल 

सहारनपुर दौरे के बाद सीएम योगी 1 बजकर 45 मिनट पर मुजफ्फरनगर का दौरा करने के लिए जाने वाले है औऱ गोरखनाथ मंदिर के कार्यक्रम में लगभग 55 मिनट तक मौजूद रहेंगे। इसके बाद जनपद के शिव गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे जोकि, खतौली के तुलसीपुर गांव में स्थित है। 

यह भी पढ़े: