UCC को लेकर CM YOGI ने दी प्रतिक्रिया, कहा- परिवार में न्याय नहीं कर पा रहे है


cm yogi

cm yogi



By sakshi dubey Posted on: 04/08/2023

भारत में समान नागरिक संहिता यानी की यूसीसी को लेकर संसद से लेकर कोर्ट में चर्चाएं लगाताज जारी है। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूसीसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम सामजिक न्याय की बात करते है और परिवार में न्याय नहीं कर पा रहे है। 

भारत के कानून को हर एक को स्वीकार करना चाहिए

सीएम योगी ने आगे कहा कि यूसीसी के बारे में दुष्प्रचार अधिक है, उन्होंने आगे कहा कि हम सामाजिक न्याय की बात करते है और अपने परिवार में न्याय नहीं कर पा रहे है। शादी ब्याहों का हो या संपत्ति विरासत का मामला है ये सब पर समान रूप से लागू होना चाहिए। अगर एक देश के नागिरक है तो वन नेशन वन लॉ की थ्योरी तो लागू होनी ही चाहिए। कि अगर एक देश के नागरिक है तो सभी पर एक कानून लागू होना चाहिए, दुर्भाग्य है कि दुनिया के अंदर अल्पसंख्यक समुदाय अपने लिए विशेष अधिकार की मांग नहीं करता है वह बुहसंख्यक समाज के साथ जुड़ने की बात करता है, भारत के अंदर अल्पसंख्यक के नाम पर विशेष अधिकार की मांग करते है। भारत के कानून को हर एक को स्वीकार करना चाहिए और उसी में सभी की सुरक्षा और समृद्धि निहित है। 

ज्ञानवापी पर भी दिया था बयान

वहीं सीएम योगी ने इस दौरान ज्ञानवापी मामले पर भी साफ कहा था कि अगर ज्ञानवापी का मस्जिद कहा जाएगा तो इस पर विवाद होगा। उन्होंने कहा था कि त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने यूपी में माफिया एक्शन पर बोलते हुए कहा कि कानून का राज हर हाल में होना चाहिए, माफिया में मिट्टी में मिलाने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।  

यह भी पढ़े: