CM Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 24 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही हैं। जिसका जायजा लेने के लिए सीएम योगी शुक्रवार को काशी में दोपहर 4 बजे पहुंचेंगे। जहां काशी के विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। सीएम शहर के सबसे बड़ी समस्या जाम से निजात के लिए किए गए प्रयासों पर भी पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
सीएम करेंगे तैयारियों की समीक्षा
सीएम योगी देर शाम सर्किट हाउस पहुंचेगे। जहां पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं को लेकर पहले अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी। लोकार्पण और शिलान्यास की सूची भी तय कर ली गई है। इसके बाद वे पीएम मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल का भी निरीक्षण कर इस पर भी निर्णय करेंगे।
कैंट रेलवे स्टेशन पर तैयारी तेज
सीएम योगी देर रात मुख्य स्थल पर पहुंचेगे। लेकिन उससे पहले वह जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की अंतिम रूपरेखा तय करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन पर भी तैयारियों को तेज कर लिया है। बुधवार से ही भवनों की रंगाई-पोताई की जा रही हैं।
रूपरेखा होगी तय
दरअसल एनसीआर की तर्ज पर वृहद वाराणसी के लिए प्रस्तावित परिक्षेत्र की रूपरेखा सीएम योगी की अध्यक्षता में तय की जाएगी। कल जिस समय सीएम योगी यहां पहुंचे उस दौरान उनके साथ कई विभागों के अधिकारी भी होंगे। जिसमें वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ और प्रयागराज मंडल के करीब 14 जिलों को समाहित कर कलस्टर के मुताबिक विकास योजना बनाई जाएगी। वृहद बनारस योजना को मूर्त रूप देने के लिए जल्द ही सलाहकार की तैनाती होगी।
यह भी पढ़ें-