सपा के गण में आज सीएम योगी, माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का करेंगे अनावरण


cm yogi

cm yogi



By MADHVI TANWAR Posted on: 26/05/2023

उत्तर प्रदेश में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाने का काम करने में लगे हुए हैं। इसके साथ ही नगर निकाय चुनावों की नीति को लगातार आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ अब आगामी लोकसभा चुनावों पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के गण यानी की पूर्व सीएम मुलायम सिंह की कर्म भूमि मैनपुरी जाने वाले हैं। 

माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

सुबह 10:15 बजे सीएम योगी सैफई हवाई पट्टी पहुंचे। इसके बाद 10:25 बजे सिंधिया तिराहे पर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां पर सीएम दिवंगत मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करके 10:35 बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

कई परिजोनाओं का करेंगे लोकार्पण 

आम लोगों को संबोधित करने के बाद सीएम योगी 11:40 बजे सैफई हवाई पट्टी के लिए उड़ान भरेंगे। एमपी से 11 मंत्री, यूपी से 6 मंत्री मैनपुरी आएंगे। इसके सात ही आज सीएम योगी 26 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इनकी लागत 231.75 करोड़ रूपये बताई जा रही है। सीएम योगी तकरीबन 44.65 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास इस मौके पर करेंगे। 

यह भी पढ़ें- 
Uttarakhand के हेमकुंड साहिब यात्रा पर मौसम की मार, बारिश के कारण रोकी गई यात्रा  

PM Modi ने Cm Dhami की थपथपाई पीठ, कहा- नवरत्नों को माला को पिरोने के लिए अपने कोहिनूर पर उन्हें पूरा भरोसा