उत्तर प्रदेश में आज से शुरु हुई MBBS और BDS कोर्स की सीटों के लिए काउंसलिंग, खबर के जरिए जानिए किस कोर्स में कितनी सीट


up news

up news



By sakshi dubey Posted on: 25/07/2023

उत्तर प्रदेश में नीट यूजी की MBBS और BDS कोर्स के लिए पहले चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी 25 जुलाई से शुरू होगी और 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक जारी रही। इसके तहत उम्मीदवार MBBS व BDS एडमिशन की ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। काउंसिलिंग में पंजीकरण आज सुबह 11 बजे शुरू होगा। 29 जुलाई को मेरिट सूची जारी होगी।

इन कोर्स में कुल इतनी सीटें 

दरअसल, एमबीबीएस कोर्स में अबकी कुल 9 हजार 78 सीटों पर दाखिले होंगे। बीडीएस कोर्स की 2 हजार 270 सीटें हैं। 2 हजार 200 सीटें निजी डेंटल कॉलेजों में हैं और 70 सीटें केजीएमयू की डेंटल फैकल्टी की हैं। वहीं, निजी मेडिकल कॉलेज में 550 अतिरिक्त सीटों की मान्यता के बाद 5 हजारी 250 सीटों पर दाखिला होगा। 28 जुलाई तक अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। लेकिन पंजीकरण की प्रक्रिया खत्म होने के बाद 29 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 31 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक अभ्यर्थी अपमे मनपसंद कॉलेजों का विकल्प भर सकेंगे। 

डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने के लिए चुनना होगा सेंटर  

इसके बाद 3 और 4 अगस्त तक सीट आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को उनकी नीट यूजी रैंक और चुनी गई प्राथमिकता के आधार पर कॉलेज आवंटित किया जाएगा। 5 अगस्त से आठ अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटित मेडिकल कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों में जाकर प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, उम्मीदवारों को अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने के लिए किसी एक नोडल सेंटर का चयन करना होगा। अभिलेखों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए 10 नोडल सेंटर बनाए गए हैं। निजी मेडिकल व डेंटल कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए 16 नोडल सेंटर बनाए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इसके लिए 2000 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा।  

यह भी पढ़े: