UP के छठे वेतनाम वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश 


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश



By sakshi Dubey Posted on: 25/05/2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काम और योजनाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। तो वहीं,सरकार ने छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की घोषणा कर दी है, यूपी सरकार ने कर्मचारियों को मूल वेतन के 221 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। कर्मचारियों को अब तक 212 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। तो वहीं इस तरह डीए में 9 प्रतिशत की वृद्वि की बढ़ोतरी हो गई है।

अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने जारी किया आदेश 

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने कल आदेश जारी करते हुए कहा कि सरकार के आदेश के मुताबिक छठे वेतन आयोग के तहत योगी सरकार की ओर से जारी सैलरी स्ट्रक्चर में कार्यरत राज्य कर्मियों को इस वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इस महंगाई भत्ते में वृद्वि होने का लाभ पूर्णकालिक कर्मचारी, प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, कार्यभारित कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। जो 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ नहीं ले रहे हैं।

इन कर्मचारियों को यूपी डीए बढ़ोतरी का फायदा

इसमें बढ़ोतरी होने से उन कर्मचारियों का लाभ मिलेगा जोकि, 7वें वेतन आयोग के तहत लाभ मिल रहा है। यह लाभ सिर्फ उन्हें मिलेगा जिनका वेतनमान 1 जनवरी 2016 से रिवाइज्ड नहीं हुए हैं। वे कर्मचारी छठे वेतनमान में अब भी काम कर रहें है। 

पीएफ अकाउंट में जमा किया जाएगा

यूपी के छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी का लाभ 1 जनवरी से मिलने की घोषणा कर दी गई है। 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक का एरियर भविष्य निधि खाते (पीएफ अकाउंट) में जमा किया जाएगा। जो कर्मचारी कार्मिक न्यू पेंशन स्कीम के तहत आते हैं। उनका एरियर एनएससी के तौर पर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: