सड़कों पर जायजा लेने उतरीं मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, अधिकारियों को दिए बड़े निर्देश!


रोशन जैकब

रोशन जैकब



By MADHVI TANWAR Posted on: 06/06/2023

उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में यूं तो कई ऐसे अधिकारी मौजूद हैं जो अपने काम की वजह से न केवल अपने जिले की आम जनता बल्कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल में अपनी विशेष जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब का जो अपने आचनक किए जाने वाले औचक निरीक्षणों के चलते हमेशा से ही चर्चित रही है। इतना ही आम लोगों के बीच जाकर उनकी समास्या का समाधान करने वाली रोशन जैकब हर परिस्थिति में डटकर आगे बढ़ती हुई दिखी है। 

जमीनी स्तर पर कितना हुआ निर्देशों का पालन

ऐसा ही नजारा एक बार फिर उस समय देखने को मिला जब रोशन जैकब आज लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग, शाहजनफ क्षेत्र में चलने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरा पूर्व में दिए गए निर्देशों का जमीनी स्तर पर कितना पालन हुआ है, इसका भी रोशन जैकब ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने जरूरी दिशा निर्देश दिए है। 

पानी के टैंकर से डक्ट में पानी भरवाकर लिकेज को करें चैक

निरीक्षण के समय लाटूश रोड़ पर बिजली के पोलों की शिफ्टिंग कराई गई है। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पानी के टैंकर से डक्ट में पानी भरवाकर सुनिश्चित किया जाए कि कहीं कोई लिकेज की समस्या तो नहीं आ रही। इसके साथ ही वाटर प्रूफिंग कराने के लिए भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। 

ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मंडलायुक्त ने शाहजनफ में सड़कों के निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि सिविल काम को पूरा होने के बाद तत्काल ही मलबे को सड़क किनारे से हटाया जाए। लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल वीन के ठेकेदारों द्वारा कार्यो में धीमी रफ्तार मिलने तेजी लाने को कहा नही तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें-