CM YOGI से मिले पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, गोरखनाथ मंदिर किए दर्शन


CM YOGI से मिले पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

CM YOGI से मिले पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत



By Sakshi Dubey Posted on: 04/06/2023

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज गोरखपुर के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. त्रिवेंद्र सिंह रावत बीतें दो दिनों से गोरखपुर में मौजूद है। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में ओपीओडी योजना को जानने समझने के लिए औरंगाबाद का दौरा किया। 

सीएम योगी से मिले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 

UP Politics: सीएम योगी से मिले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गोरखनाथ मंदिर में किया दर्शन

इससे पहले कल यानी की रविवार को पूर्व सीएम गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने दर्शन और विधि- विधान से पूजा अर्चना करी। जिसके बाद गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। सीएम योगी भी शनिवार देर शाम गोरखपुर पहुंचे थे औऱ उन्होने भी कल गोरखनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। 

सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर 

सीएम योगी आज गोरखपुर में एख दिवसीय दौरे पर है, जिसके बाद कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जहां वह सबसे पहले सुबह गोकुल अतिथि भवन जाएंगे और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ खाने पर चर्चा करेंगे। आगामी चुनाव को जीतने के लिए नेताओं को मंत्र देंगे और शाम 4 बजे सीएम भटहट सीएचसी जाएंगे, यहां वह बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़ी सौगात देंगे। 

यह भी पढ़े: