Gyanvapi masjid controversy: 7 मामलों की सुनवाई पर आज आएगा फैसला


Gyanvapi Masjid Controversy

Gyanvapi Masjid Controversy



By MADHVI TANWAR Posted on: 11/04/2023

उत्तर प्रदेश में शिव नगरी वाराणसी जिले में ज्ञानवापी प्रकरण मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। एक साथ सुनवाई को लेकर एक ही कोर्ट में किए जाने से संबंधी आवेदन पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश आज यानी मंगलवार को आदेश जारी कर सकते हैं। इस मामले की सुनवाई फिलहाल पूरी हो चुकी है। आदेश के लिए पत्रावली को सुरक्षित रखा गया है। फिलहाल देखना यह होगा कि क्या महिलाओं द्वारा कि गई मां श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन से संबंधित मांग को लेकर कोर्ट अपना क्या फैंसला सुनाता है। 

7 मामलों में एक साथ सुनवाई हुई पूरी

Gyanvapi masjid controversy: Decision may come today on hearing of seven cases together, hearing completed

दरअसल वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में 4 महिलाओं ने जिला जज की कोर्ट में आवेदन किया। जिनकी तरफ से कोर्ट में ज्ञानवापी से जुड़े 7 मामलों में की गई मांग को लेकर सुनवाई की गई। कोर्ट में सभी मामले एक जैसे पाए गए। हर एक मामले में मां श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन की मांग को उठाया गया है। इसलिए सभी मामलों की सुनवाई एक साथ एक ही कोर्ट में की गई। इन आवेदनों पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला जज की कोर्ट में आदेश को लेकर अगली तारीख मिल चुकी है। जो मंगलवार तय की गई।

जितेंद्र मामले में 10 मई को होगी सुनवाई

इसी बीच शख्स जितेंद्र सिंह विसेन पर दर्ज केस से संबंधित परिवार पर कल सुनवाई नहीं हो पाई है। अधिवक्ता के निधन के कारण सुनवाई टल गई है। ऐसे में कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 10 मई को तय की है। इसी के साथ श्रृंगार गौरी मामले में मांग उठाने वाली 4 महिलाओं की तरफ से भी धमकी समेत अन्य कई आरोप भी सामने देखे गए हैं। महिलाओं का कहना है कि उन्हें केस वापस लेने जैसे धमकी भी मिली है। फिलहाल अब कोर्ट में आगे क्या सुनवाई होगी, उसपर सभी को ध्यान है।

यह भी पढ़ें-