यूपी के वाराणसी में शुरू होगी हेलीपोर्ट सेवा, जमीन की तलाश शुरू और बढ़ेगा रोजगार


वाराणसी में शुरू होगी हेलीपोर्ट सेवा

वाराणसी में शुरू होगी हेलीपोर्ट सेवा



By sakshi dubey Posted on: 25/07/2023

उत्तर प्रदेश के वारणासी में काशी दर्शन के साथ ही अन्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी की ओर से हर संभव कोशिशे की जा रही है। तो वहीं, काशी विश्वनाथ को और भी ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। वाराणसी में हेलीपोर्ट के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से वाराणसी, प्रयागराज, नैमिषारण्य, चित्रकूट, लखनऊ, अयोध्या, कुशीनगर का सर्किट बनाया जाएगा और सभी के लिए अलग-अलग पैकेज होगा। इन प्रमुख शहरों में हेलिपोर्ट सेवा शुरू होने से यात्रियों का आकर्षण बढ़ेगा।

पर्यटन एंव संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी जानकारी 

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर यह सेवा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर संचालित की जाएगी। आगरा व मथुरा में पीपीपी मोड पर इसके संचालन के लिए निजी निवेशक का चयन कर लिया गया है। जल्द ही अनुबंध पर दस्तखत किया जाएगा।

कम समय में अधिक भ्रमण

पर्यटन मंत्री ने बताया कि हेलिपोर्ट सेवा शुरू होने से पर्यटक कम से कम समय में अधिक से अधिक स्थानों का भ्रमण कर सकेंगे। सभी शहरों का अलग-अलग पैकेज होगा, जिससे जो जहां होगा, वह आसानी से उड़ान भर सकेगा। सेवा शुरू होने से लोगों को रोजगार मिलेगा, होटल व रेस्टोरेंट व्यावसायियों, ट्रेवेल ऑपरेटर व छोटे कारोबारियों को भी काफी काम मिलेगा।

यह भी पढ़े: