गाजियाबाद का पैसिफिक मॉल
दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में बीते दिनों पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। पुलिस ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दिल्ली-यूपी कौशांबी बॉर्डर पर स्थित पैसेफिक मॉल के अंदर कई स्पा सेंटर पर यह कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मॉल में मौजूद स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। इसके आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए 100 युवक-युवतियों को पकड़ा है। इसमें 61 युवतियां और 39 युवक शामिल हैं। इनमें दिल्ली के 3 वकील भी मौजूद है। पुलिस ने स्पा सेंटर से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की। मॉल में पुलिस को देखते ही स्पा सेंटरों के मालिक रफू चक्कर हो गए। छापेमारी के बाद थाने के बाहर युवक-युवतियों के परिजनों की भीड़ देर रात तक लगी रही।
पुलिस ने सूचना के बाद की छापेमारी
डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र ने इस बारे में कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि, पैसेफिक मॉल के अंदर अलग-अलग जगहों पर स्पा सेंटर चलाए जा रहे थे। इसमें एस-2 थैरेपी सेंटर, रॉयल थैरेपी सेंटर, स्वादिका थैरेपी सेंटर, द हैवन थैरेपी सेंटर, राज थैरेपी सेंटर, अरुमा थैरेपी, अरमान थैरेपी व रुद्रा थैरेपी सेंटर थे शामिल हैं। डीसीपी के मुताबिक इन मसाज सेंटरों में मसाज के बहाने वहां काम करने वाली युवतियों से अनैतिक काम करवाया जाता है। सूचना के आधार पर पुलिस लाइन और ट्रांस हिंडन जोन की एसओजी टीम को शामिल किया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस को इसके पूरी कार्रवाई में शामिल नहीं किया गया। पुलिस लाइन और ट्रांस हिंडन जोन की एसओजी टीम ने पैसेफिक मॉल पर एक साथ सभी स्पा सेंटर पर छापेमारी की।
भागने लगी महिलाएं
खाकीवर्दीधारियों को देखते ही स्पा में मौजूद महिलाएं घबराकर वहां से भागने लगीं। तो वहीं युवक खुद को बचाने के लिए टेबल व काउंटर में छीपने की कोशिश करते दिखाई दिए। टीम ने 8 स्पा सेंटर में छापेमारी करते हुए 61 युवतियां और 39 युवकों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस सभी को अपने साथ वैन और अन्य वाहनों में बैठा कर लिंकरोड थाने लेकर गई। जहां पुलिस अधिकारियों ने युवक व युवतियों से पूछताछ शुरू की। पुलिस को देखते ही स्पा सेंटर के मालिक वहां से भागने में कामयाब रहे।
2 हफ्तों से चल रहा था स्पा सेंटर में जिस्मफिरोशी का धंधा
पुलिस का मामले में कहना है कि महाराजपुर चौकी के पास स्थित पैसिफिक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में तकरीबन 2 हफ्तों से जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था। मॉल में देह व्यापार का काला कारोबार बेहद ही गुपचुप तरीके से किया जा रहा था। जहां पुलिस ने मौके से 100 लोगों को हिरासत में लिया है, तो वहीं अब पुलिस इन स्पा सेंटर के मालिकों की तलाश कर रही है। अन्य जानकारी जुटा रही हैं।
ग्राहकों के हिसाब से मिलते थे पैसे
हिरासत में ली गई युवतियों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि केवल मैनेजर और स्पा सेंटर के लोगों को छोड़कर बाकी सभी युवतियों को ग्राहक के हिसाब से पैसे मिलते थे। इस बीच जैसे ही कोई ग्राहक वहां अलग-अलग थैरेपी कराने आता था तो युवतियां मसाज के बहाने ही उन्हें शारीरिक संबंध बनाने का लालच देती थीं। पूरी बात होने के बाद युवती युवक के साथ दूसरे कमरे में जाकर अपनी सर्विस देते थी। युवतियों ने पुलिस को इस बारे में भी बताया कि बाहर के लोगों को ब्यूटी पार्लर में काम करने या फिर मसाज का ही नाम बताने के लिए कहा जाता था।
अलग-अलग राज्यों के हैं युवक-युवतियां
पुलिस की प्राथमिकी जांच में यह निकलकर आया है कि स्पा सेंटर से हिरासत में लिए गए युवक-युवतियां दिल्ली, यूपी और हरियाणा के साथ अन्य कई राज्यों से हैं। यह सभी मोबाइल या सोशल मीडिया के जरिये अपने कस्टमर्र से बात करती थी। यही नहीं, युवतियों को 15 से 25 हजार रुपये सेलरी देने का भी लालच दिया जाता था। हिरासत में लिए गे लोगों में राजधानी दिल्ली का एक अधिवक्ता भी शामिल है। जिन्हें बचाने के लिए दिल्ली के वकील भी लिंकरोड थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
युवतियों को भेजा जाएगा वन स्टॉप सेंटर
पुलिस अधिकारियों का मामले में कहना है कि जांच के दौरान जिस किसी युवती पर आरोप तय नहीं होता है, उन्हें उनके बाद परिजनों के साथ जाने दिया जाएगा। बाकी युवतियों को मेडिकल के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
नई संसद का उद्घाटन पर विपक्ष के बहिष्कार पर CM YOGI का हमाला, बोले- उद्धाटन एतिहासिक अवसर