keshav prasad maurya
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है, साथ ही अपने मंत्रियों को भी काम को लेकर लगातार बैठके करती है। लेकिन अब नगर निकाय चुनाव की समाप्ति के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनातिक पार्टियों में घमासान छिड़ चुका है। सभी दल के नेता चुनावी जंग को जीतने के लिए लगातार बैठके कर रहे है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बयान
इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बयान उनका कहना है कि माफिया के कब्जे से जमीनें खाली कराई जाएं। पीएम गरीब कल्याण की योजनाएं चला रहे है, जो भ्रष्टाचार करेगा उसे सजा मिलती है। मुस्लिम वर्ग से तमाम लोग जीतकर आए है। किसी आम मुस्लिम को परेशान नहीं किया जाता है। माफिया को छोड़कर किसी आम मुस्लिम को परेशान नहीं किया गया। सरकार माफियाओं को भगाने में जुटी है।
प्रदेश सरकार अलर्ट मोड़ पर
प्रदेश की सरकार ने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही अवैध कब्जे और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन हमेशा अलर्ट मोड़ पर रहती है।