NOIDA के पूर्व DM IAS सुहास एलवाई ने विदेशी धरती पर लहराया तिरंगा, पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड


NOIDA के पूर्व DM IAS सुहास एलवाई

NOIDA के पूर्व DM IAS सुहास एलवाई



By MADHVI TANWAR Posted on: 15/05/2023

यूपी में यूं तो ऐसे तमाम प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं। जिनका नाम और काम दोनों ही बोलता है। प्रदेश के कई अधिकारी तो ऐसे हैं जो प्रशासन को अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ अपनी अन्य प्रतिभा के जरिए देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही एक नाम नोएड़ा के डीएम रह चुके सुहास एलवाई का है। बीते दिनों थाईलैंड में आयोजित पैराबेडमिंटन चैंपियनशिप में आईएएस सुहास ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाकर न केवल इतिहास रचा बल्कि देश के साथ उत्तर प्रदेश के नाम का डंका भी विदेशी धरती पर बजाया। 

विदेशी धरती पर सुहास ने बिखेरा जलवा

थाईलैंड में 9 मई से 14 मई को पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। देश विदेशों से इस आयोजन में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें नोएडा के डीएम रह चुके सुहास एलवाई ने  रचा इतिहास पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर दुनिया में देश का परचम लहरा दिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने के दौरान देश के साथ अपना जलवा बिखेरकर सभी को दीवाना बना दिया। टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेले। जिसमें एक भी टूर्नामेंट में उन्होंने अपने विरोधी को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया। सुहास द्वारा गोल्ड पाने के लिए इंडोनेशिया, फ्रांस, दक्षिण कोरिया व अन्य देश के दिग्गज खिलाड़ियों को मात दी। फाइनल मुकाबले में सुहास ने अपने ही देश के सुकांत कदम को कांटे की टक्कर देते हुए 21-14, 17-21, 21-14 से हरा दिया। 

पहले भी जीत चुके हैं कई पदक 

 ऐसा पहली बार नहीं है कि जब सुहास ने यह कोई पहला पदक जीता हो। इससे पूर्व में भी वह कई अन्य पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं। हाल के ही कुछ दिनों में स्पेन में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप में सुहास ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपनी दावेदारी जमाई थी। सुहास ने पैरालंपिक गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था। एक लंबे समय से सुहास खेलों की दुनिया में देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन कर रहे हैं और अब एक बार फिर से उन्होंने पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन किया है।

यह भी पढ़ें-