रायबरेली
जहां एक ओर योगी सरकार अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है और अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन को सख्त निर्देश देती है। इसी कड़ी में यूपी के रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे राई गांव में अवैध कब्जा की जांच करने पहुंची लेखपाल के साथ युवकों ने अभद्रता के साथ राजस्व दस्तावेज व मोबाइल छीनकर भगा दिया। लेखपाल की शिकायत के बाद पुलिस ने 4 लोगों के मुकदमा दर्ज किया है।
अवैध कब्जे को हटाने पहुंची लेखपाल पर युवको ने किया हमला
पूरे राई में नवीन परती पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत गांव के ही राजकुमार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर की थी। लेकिन रविवार को जांच करने के लेखपाल ने निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए तो लोगों को गुस्सा भड़क गया। अभद्रता करते हुए युवकों ने लेखपाल से राजस्व अभिलेख व मोबाइल छीन लिया और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट पर लेखपाल ने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी।
चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
लेखपाल ने नसीराबाद थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले में गांव के पारसनाथ शुक्ल, अंकित कुमार, अंबुज शुक्ला व गुलाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नसीराबाद एसओ राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।