यूपी में चार IPS अधिकारियों के तबादले,  बदले गए 2 जिले के एसपी, वारणसी और लखनऊ के कमिश्नरेट में दो नए अधिकारी 


up ips officers transfer

up ips officers transfer



By sakshi dubey Posted on: 01/08/2023

उत्तर प्रदेश में रविवार को 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद सोमवार की देर रास योगी सरकार ने 4 आईपीएम अधिकारियों के तबादले किए है। इसमें रविवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी विनीत जयसवाल का चंदौली के एसपी पद पर किया गया ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है। 

सोमवार देर रात अधिकारियों के हुए तबादले 

सोमवार देर रात जिन अधिकारियों के तबादला किया है, उनमें 2004 के बैच के आईपीएस व पुलिस महानिरीक्षक डायल 112  में तैनात ए. एलिजरसन को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त मीनाक्षी कात्यायन को भदोही का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वहीं भदोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वितीय को चंदौली का एसपी बनाया गया है. 

जाने कहां किसकी हुई तैनाती 

बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई। राठौर किरीट कुमार एसपी अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक को नई जिम्मेदारी देते हुए सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई। घुले सुशील चंद्रभान एसपी जनपद सीतापुर को एसएसपी बरेली के पद पर तैनाती दी गई। संतोष कुमार मिश्रा एसपी मिर्जापुर को पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई। कुंवर अनुपम सिंह एसपी कन्नौज को पुलिस अधीक्षक अमरोहा के पद पर तैनाती दी गई। 

अभिनंदन एसपी बांदा के पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर बनाया गया

वहीं अभिनंदन एसपी बांदा के पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर बनाया गया. मुस्ताक एसपी रेलवे आगरा को पुलिस अधीक्षक ललितपुर के पद पर तैनाती दी गई। अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक कन्नौज के पद पर तैनाती दी गई। अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली को पुलिस अधीक्षक बांदा के पद पर तैनाती दी गई. चक्रेश मिश्रा एसपी संभल के पुलिस अधीक्षक को सीतापुर में तैनाती दी गई। आदित्य लहंगे एसपी अमरोहा को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के पद पर तैनाती दी गई। अभिषेक कुमार अग्रवाल एसपी ललितपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पद पर तैनाती दी गई. कुलदीप सिंह गुनावत एसपी सिटी अलीगढ़ पुलिस अधीक्षक जनपद संभल के पद पर तैनाती दी गई। 

यह भी पढ़े: