आईपीएस के तबादले
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी सरकार आये दिन अपने फैसलों से चौंका देते है। शुक्रवार की रात भी ऐसे एक बदलाव ने उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को हिला कर रख दिया। एक तरफ देश में जहां 2000 हजार का नोटबंदी का ऐलान हुआ। तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ 12 IPS अधिकारियों की तबादल लिस्ट जारी हुई। योगी सरकार आये दिन अपने फैसलों से चौंका देती है। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए या फिर वजह चाहे जो भी हो लेकिन इतने बड़े पैमाने पर किए गए तबादले पारदर्शी और जनसरोकारी बनाने के साथ योगी सरकार की तबादला नीति का डेली रूटीन हिस्सा बताई जा रही है।
यहां देखें किसके हुए तबादले
- रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण बनाई गई
- प्रशांत कुमार को डीजी SSIT का अतिरिक्त प्रभार
- तनुजा श्रीवास्तव डीजी रुल्स एंड मैनुअल बनीं
- संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम बनाए गए
- अमित चंद्रा अपर पुलिस महानिदेशक PTC मुरादाबाद
- दीपेश जुनेजा अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन
- सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण
- नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनीं
- आशुतोष पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक SSIT बने
- जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे
- अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात
- अनुपम कुलश्रेष्ठ को 1090 का भी अतिरिक्त प्रभार
- SK भगत अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण
यह भी पढ़ें-