Kanpur Police ने बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदरी का केस दर्ज किया, पुलिस कमिश्नर बोले- पुलिस मामले की छानबीन में जुटी  


up news

up news



By sakshi Dubey Posted on: 25/05/2023

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है, इसी कड़ी में ताजा मामला कानपुर से सामने आया है, जहां पुलिस के कारनामे की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसी कड़ी में कानपुर पुलिस नें एक 100 साल की बुजुर्ग महिला के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की है, पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ इसलिए मामला दर्ज किया है क्योकिं बुजुर्ग महिला वसूली गैंग चलाती है और लोगों से रंगदारी मांगती है। 

बुजुर्ग महिला के खिलाफ कई धाराओं को लगाया गया 

बुजुर्ग महिला नई बस्ती निवासी चंद्रकली की रहने वाली है. बुजुर्ग महिला के खिलाफ एक जमीनी विवाद में कल्याणपुर पुलिस ने कृष्णमुरारी और चंद्रकली समेत कई पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं पर मामले को दर्ज किया गया है। 

पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंची महिला 

बुजुर्ग महिला ने अपनी लाठी के सहारे पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के ऑफिस पहुंचकर अपनी फरियाद लेकर पहुंच गई है, इस पूरे मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर ने छानबीन करने के आदेश दिए है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर दोनों पक्षों ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है, इसी के लिए उन्हें आरोपी बनाया गया है।