माफिया अजीत शाही
गोरखपुर पुलिस की कमान संभाल रहे एसएसपी गोरव ग्रोवर की माफिया अजीत के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करने की कार्रवाई आखिरकार रंग लाई। पुलिस और यूपी एसटीएफ काफी समय से माफिया अजीत शाही को तलाश रही थी। ऐसे में जहां एसएसपी द्वारा उसपर घोषित की गई इनामी राशी को बढाने की फाइल आईजी के पास भेजी गई तो वहीं दूसरी तरफ माफिया ने शातिराना अंदाज में कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। अजीत शाही पर 43 गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। SP सिटी लगातार अब इसे लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
33 से भी ज्यादा केस हैं दर्ज
गोरखपुर में नियुक्ति के लिए रेलवे कोऑपरेटिव बैंक कर्मियों को धमकी देने के साथ-साथ अन्य कई अपराधिक मामलों में फरार चल रहे कुख्यात माफिया अजीत शाही ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। साल 2010 में पुलिस की फाइल में माफिया अजीत शाही का गैंग डी-4 रजिस्टर्ड है। इसके ऊपर पहला केस साल 1991 में मारपीट और धमकी को लेकर दर्ज किया गया था। उसके बाद शहर के कैंट, खोराबार, शाहपुर, गुलरिहा, गोरखनाथ और खामपार दिवरिया मिलाकर कुल 33 से भी ज्यादा मुकदमें दर्ज किए गए हैं। पुलिस द्वारा इसपर आखिरी केस साल 2016 में खोराबार थाने में दर्ज किया था। कई दर्ज मामलों में माफिया अजीत शाही कोर्ट से बरी भी हो चुका है।
यह भी पढ़ें-