कांवड़ यात्रा
देशभर में 4 जुलाई से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है। तो वहीं, शिवभक्तों में कांवड़ को लेकर जाने के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज यानी की शुक्रवार की आधीरात के बाद से भद्रेश्वरनाथ में जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। आराध्य देवाधिदेव महादेव का अभिषेक करने को आतुर शिवभक्तों का रेला भद्रेश्वरनाथ मंदिर की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अयोध्या के नए घाट से भद्रेश्वरनाथ तक कांवड़ियों का जत्था देखकर ऐसा लग रहा मानो गेरुआ रंग के फूलों की लड़ी बन गई हो।
शिवभक्तों में जलभिषेक को लेकर उत्साह
दरअसल, 10 जुलाई से डाक कावर की शुरुआत हो गई है इसके लिए श्रद्वालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाईवे पर नाचते-गाते, जयकारा लगाते हुए कांवड़िए जल्द से जल्द शिवधाम पहुंचने को आतुर दिख रहे हैं। लगभग 20 हजार कांवड़िए गुरुवार शाम तक भद्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पहुंच चुके हैं। गुरुवार को सबसे ज्यादा भीड़ महराजगंज तक देखने को मिली। जोकि, लगातार आगे बढ़ती जा रही है और संभावना है कि आज शिवभक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल सकती है।
इस साल 5 लाख से अधिक कांवड़ियों के पहुंचने की उम्मीद
मिली जानकारी के अनुसार, इस बार 5 लाख से अधिक कांवड़ यात्री भद्रेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। पिछले वर्ष उनकी तादाद करीब 4 लाख से अधिक थी। व्यवस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि शुक्रवार को दोपहर बाद तक ज्यादातर कांवड़िए अमहट घाट से डारीडीहा के इर्दगिर्द पहुंच चुके होंगे।
प्रशासन की ओर से कंवड़ियों के लिए विशेष सुविधा
प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए विशेष सुविधाओं का प्रबंध किया जा रहा है। कांवड़ियों के रास्ते में उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से कई इंतजाम देखे गए। इसमें प्रशासनिक तंत्र से ज्यादा समाजसेवियों की भागीदारी दिख रही है। हालांकि, प्रशासन और पुलिस की तरफ से पुष्पवर्षा, भोजन-नाश्ता, चिकित्सा और विश्राम की बेहतर व्यवस्था की गई है।