लोकसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों में भाजपा को नगर निगम की 17 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, तो वहीं अब सभी राजनीतिक दलों में अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है। इसके लिए भाजपा प्रदेश में जनसंपर्क अभियान चलाकर डोर टू डोर जाकर भाजपा द्वारा किए गए कार्यो के बारे में बातएंगी। चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है।
बीजेपी के कई मंत्री लड़ सकते है चुनाव
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी अनेक कार्यक्रमों आयोजन कर रही है. वहीं, 24 के चुनाव को लेकर खाका भी हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रदेश संगठन कई मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है। लोकसभा का चुनाव उन मंत्रियों को लड़ाया जाएगा जो अपने क्षेत्र में मजबूती पकड़ रखते है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की बैठके जारी
लोकसभा चुनाव में संगठन मंत्रियों को जिन सीटों से चुनावी मैदान में उतारने पर विचार लगातार किया जा रहा है। उनमें रायबरेली, प्रयागराज, उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, बरेली, बलिया, मैनपुरी की लोकसभा सीट प्रमुख मानी जा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इसको लेकर पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर अंतिम रुप देने की कोशिश में लगे हुए है। फिलहाल, केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगने के बाद इस पर अंतिम फैसला किया जाएगा।