लोकसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में अभी हाल ही में नगर निकाय चुनाव में भाजपा को नगर निगम की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, इस चुनावी जंग को जीतने के लिए भाजपा की ओर से जीतोड़ मेहनत की गई थी। लेकिन अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के कई बड़े नेता यूपी के कई जिलों में जाकर दौरे कर रहे है । इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आगामी लोकसभा चुनाव में योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को चुनाव लड़ाने के संकेत दिए हैं।
लोकसभा चुनाव में सांसदो को टिकट देने पर मंथन जारी
लोकसभा चुनाव में सांसदो को टिकट देने के लिए मंथन लगातार जारी है, तो वहीं, उन्होंने प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा गया है। दावा किया जा रहा है कि योगी सरकार के कुछ मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। इन चुनावों को जीतने के लिए भाजपा एक महीने तक जनसंपर्क अभियान चलाएगी और डोर टू डोर जाकर मोदी सरकार के नौ साल के कार्यो के बारे में जनता को बताएंगी। प्रदेश में 20 दिन के अंदर लगभग 80 रैलिया की जाएंगी, सभी राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है।
इन मंत्रियों को मिल सकता है मौका
इन आगामी चुनावों में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को शाहजहांपुर व धौरहरा, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को फतेहपुर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से लड़ाए जाने का विषय गरमाया हुआ है, लेकिन बीजेपी कुछ सासंदो के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका देने पर विचार कर रही हैं।