UP News
उत्तर प्रदेश और कर्नाटक चुनाव मिली हार के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रदर्शन को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान चुनाव में हुई कमियों पर ध्यान आकृर्षित करते हुए उन्हें कैडर के आधार पर पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की जानकारी दी है। तो वहीं पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिम्मेदार नेताओं पर नाराजगी जताई है।
चुनावों को लेकर हुई चर्चा
मायावती ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा है कि हर राज्य में पार्टी की तैयारी इस प्रकार से होनी चाहिए कि चुनाव में हवा चाहे किसी भी पार्टी के पक्ष में हो, बसपा की स्थिति अच्छी रहनी चाहिए, इसके लिए हमे विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। पार्टी के लोगों में इस बात की जागरुकता होना बहुत जरूरी है कि बसपा सरकार होगी, तभी प्रदेश में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी कारवा को आगे बढ़ाकर ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ के मिशनरी कार्य को तेजी से जमीनी स्तर पर उतारकर आगे बढ़ाया जा सकता है।
बैठक के दौरान कही अहम बातें
बसपा प्रमुख मायावती ने बैठक के दौरान कहा कि सरकारों की गलत नीतियों व उनके जनविरोधी कार्यकलापों के कारण देश में ख़ासकर बढ़ती हुई महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी का अभिशाप, जितोड़ मेहनत लेकिन मेहनताना कम, नये-नये सरकारी नियम-कायदों व करों का बढ़ता जंजाल आदि के कारण लोगों का त्रस्त होता दिन-प्रतिदिन का जीवन अब सत्ताधारी पार्टियों को महंगा पड़ने लगा है।