निकाय चुनाव में जीते मेयर, अध्यक्ष व पार्षद 26 व 27 मई को लेगें शपथ, प्रशासन तैयारियों में जुटा 


up news

up news



By sakshi Dubey Posted on: 26/05/2023

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद मंगलवार को निकायों के गठन की अधिसूचना को जारी किया गया है, साथ ही सरकार द्वार तय कार्यक्रमों के अनुसार, निर्वाचित मेयर, अध्यक्ष, व पार्षद सदस्यों के शपथ ग्रहण  की तारीख 26 व 27 मई तय कर दी गई है। निकाय गठन की अधिसूचना से एक महीने के अंदर यानी की 23 जून तक नगर निगम सदन और नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाना अति आवश्यक है, इस मौके पर भाजपा प्रदेश संगठन ने दोनों डिप्टी सीएम सभी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद होने की बात कही है।  

नगर निकाय चुनाव में भाजपा को सभी 17 सीटों पर जीत हासिल 

इस बार 762 में 760 नगर निकायों में चुनाव संपन्न कराए गए है, तो वहीं, भाजपा ने नगर निगम की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की है, ऐसे में  महापौर सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए तमाम नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर जीत हासिल की है, लेकिन अब भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है इन चुनावों की जंग को जीतने के लिए भाजपा की ओर से एक महीने तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। 

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा 

नगर निकाय चुनाव में जीते प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन की ओर से जोरो- शोरो से तैयारियां की जा रही है। योगी सरकार की ओर से इसकी जिम्मेदारी भाजपा संगठन व सभी मंत्रियों को सौंप दी गई है साथ ही स्थानीय पदाधिकारी इसका जिम्मा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

भूपेन्द्र चौधरी ने कहीं अहम बातें 

इन कार्यक्रमों के लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने  जिले वाले निकायों में शपथ ग्रहण के कार्यक्रमों में शामिल होने की बात कही है, तो वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गरूवार को वाणासी और बृजेश पाठक कानपुर जिले के नगर निगन के नव निर्वाचित महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, साथ ही यूपी के सभी कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्रियों शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कहा गया है। 

यह भी पढ़े: