पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां सभी राजनीतिक दलों ने पूरी कर ली है। ऐसे में भाजपा चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है। इसके साथ ही भाजपा ने 20 दिनों में प्रदेश के अंदर जिलेवार 80 रैलियों का आयोजन करने का खाका तैयार कर लिया है। इसमें PM से लेकर कई दिग्गज नेताओं की रैलियों को लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही है। प्रदेश में होने वाली इन 80 रैलियों से पूर्व BJP कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्षों की आज बैठक में चर्चा की जाएगी। जिसमें पीएम के कार्यक्रम के साथ-साथ भाजपा के बड़े नेताओं की रैलियों को लेकर बीजेपी कार्यालय में नेताओं संग बैठक की जाएगी।
नेताओं ने की तैयारियां
यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं, जो देश में सबसे ज्यादा। इसी वजह से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मिशन 80 का लक्ष्य रखा है। निकाय चुनाव के नतीजों से बीजेपी काफी ज्यादा उत्साहित है। पार्टी के नेता व अन्य मंत्रीगण का मानना है कि लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ होगा, पार्टी 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
निकाय चुनाव में हुआ चुनावी प्रचार
बीजेपी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से जुट चुकी है। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। कहीं न कहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के कंधों पर भी यह जिम्मेदारी है। निकाय चुनाव में जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने धुआंधार प्रचार किया, उसका फायदा बीजेपी को मिला।
यह भी पढ़ें-