सहारनपुर की मस्जिद में NIA की दस्तक, टीम ने 3 घंटे मौलाना से की पूछताछ


nia

nia



By MADHVI TANWAR Posted on: 24/05/2023

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। एनआईए की यह छापेमारी कोतवाली क्षेत्र के इमलिया गांव की एक मस्जिद मं हुई है। जहां एनआईए की टीम ने इमाम को हिरासत में ले लिया है। बंद कमरे में एनआईए की टीम इमाम मौलाना कासिम से पूछताछ कर रही है। 

3 घंटे की लगातार पूछताछ 

आज एनआईए की टीम सहारनपुर पहुंची है। जहां एक मस्जिद में छापेमारी कर टीम ने मौलामा को पूछताछ के लिए उठाया। बता दें कि इमाम मौलाना कासिम मदरसे में बच्चों को पढ़ाते है। टीम ने एक कमरे में इमाम से 3 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान टीम ने बैंक एकाउंट,आईडी समेत अन्य कई दस्तावेजों की जांच की है। एंटी टेरर फंडिंग मामले में एनआईए लगातार सक्रिय बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें- 

उद्धव से मिले CM केजरीवाल और Bhagwant Mann ने मोदी सरकार को घेरने का बनाया प्लान!  

नई संसद भवन के उद्घाटन का कई राजनीतिक दलों ने किया बहिष्कार