up news
उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन को हमेशा अलर्ट मोड़ पर रखती है, इसी कड़ी में ताजा मामला वाराणासी के रामनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां भीटी पुलिस चौकी के पास मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से फतेहपुर 12वीं वाहिंनी पीएसी में तैनात चालक रामकृत सिंह यादव की दर्दनाक मौत हो गई। गाजीपुर जिले के सरौली उफ् पहेतिया निवासी रामकृत अजनबी बाइक सवार से लिफ्ट मांग कर टेंगरामोड़ जा रहे थे। तभी यह घटना घटित हुई।
पीएसी के सिपाही की मौत
पीएसी 12 वीं वाहिनी की एक टीम सोनभद्र स्थित घुर्मा जेल पहुंची थी। तभी रामकृत भी वहां जाने के लिए निकले थे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएसी के अधिकारी व परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में ले लिया है और पुलिस मामले को अपने संज्ञान में लेकर छानबीन में पूरी तरह से जुट चुकी है।