राम नगरी Ayodhya को Dubai Marina की तरह चमकाने की तैयारी, जल्द सरयू में तैरते दिखेंगे ‘पुष्पक विमान’ और ‘कनक महल’


UP News

UP News



By MADHVI TANWAR Posted on: 22/05/2023

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूं तो उत्तर प्रदेश के कौने-कौने को चमाकाने का काम किया है। पीएम मोदी के विकास की नीति पर चलते हुए सीएम ने प्रदेश के कई जिलों की काया ही पलट कर रख दी है। सीएम के बदलाव और विकास की चर्चाओं में सबसे ज्यादा बात राम नगरी आयोध्या की होती है, जहां सुधार के लिए सीएम योगी द्वारा न केवल सड़कों की स्थिति को सुधारा बल्कि रोजगार के नए अवसरों की शुरूआत करने के साथ राम मंदिर निर्माण कार्य में जितनी ज्यादा तेजी सीएम योगी के कार्यकाल में देखने को मिली उतनी अन्य किसी सरकार के राज में नहीं देखा गया है। अयोध्या को दुबई के मरीना की तर्ज पर बनाने के लिए अब सरयू नदी की लहरों पर पर्यटकों के लिए क्रूज संचालन की योजना अगले महीने से शुरू करने जा रही है। इसके योजना के तहत नदीं की लहरों पर ‘पुष्पक विमान’ और ‘कनक महल’ का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। 

क्रूज का नाम ‘पुष्पक विमान’ और हाउस बोट का नाम ‘कनक महल’ होगा 

दुबई मरीन की तर्ज पर अब अयोध्या की सरयू नदी में क्रूज संचालन की योजना को अगले महीने हरी झंडी दिखाने का काम किया जाएगा। क्रूज व हाउसबोट का संचालन नयाघाट से गुप्तारघाट के बीच होगा। पर्यटक को लिए ‘पुष्पक विमान’ और ‘कनक महल’ का संचालन किया जाएगा। दुबई में क्रूज चलाने वाली एक कंपनी की मदद से 2 क्रूज व 2 हाउस बोट को लाया जाएगा। क्रूज लाइंस का जल्द ही नगर निगम के साथ एमओयू भी होने जा रहा है। क्रूज को ‘पुष्पक विमान’ नाम दिया गया है। और हाउस बोट ‘कनक महल’ के नाम से सरयू की लहरों पर लोगों को आनंद दिलाएंगे। क्रूज में 2 तल होंगे, इसमें 150 लोग बैठ सकेंगे। हाउसबोट में 8 से 12 कमरे होंगे। 20 से 25 यात्रियों को इसपर सवार किया जा सकता है। क्रूज व हाउसबोट में फाइव स्टार होटल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। हर ट्रिप में 15 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

आएंगे विदेशी पर्यटक

उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव का इस बारे में कहना है कि सरयू तट पर पर्यटन विभाग की तरफ से क्रूज लाइंस को जमीन दी जाएगी। नगर निगम से एमओयू होने की जल्द ही संभावना है। इस योजना के माध्य से अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के अंतर्गत भी बड़ी कामयाब मिलेगी। जो आर्थिक तौर पर उसे संपन्न व समद्ध बनाएगी। एक क्रूज यात्री एक यात्रा के दौरान कम से कम 2 हजार रुपये खर्च करेगा जिसका सीधा प्रभाव अयोध्या की आर्थिक व्यवस्था पर पड़ेगा। भविष्य में यह योजना विदेशी पर्यटकों को भी यहां खींच लाएगी।