लखनऊ में 18 सितंबर को राकेश टिकैत बड़ी पंचायत करेंगे, बोले- अपनी लड़ाई तेज करेगा किसान


राकेश टिकैत 18 सितंबर को लखनऊ में बड़ी पंचायत करेंगे

राकेश टिकैत 18 सितंबर को लखनऊ में बड़ी पंचायत करेंगे



By sakshi dubey Posted on: 06/08/2023

भारतीय किसान यूनियन विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 18 सितंबर को लखनऊ में बड़ी पंचायत की जाएगी। इस दौरान वह पत्रकारों से बातचीत करेंगे, आगे टिकैत ने कहा कि अब किसान अपनी लड़ाई तेज करेंगे। 11 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसमें हर जिला मुख्यालय पर स्थानीय मुद्दों को लेकर किसान डीएम को ज्ञापन देंगे।जल्द ही मांगों को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन भी किया जाएगा। किसान नेता ने कहा कि लखनऊ में इको गार्डन में महापंचायत होगी।

यह भी पढ़े: