69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर अभ्यर्थियों में उबाल, सपा की मांग, गड़बड़ी की जांच कर हो कार्रवाई 


Samajwadi Party

Samajwadi Party



By MADHVI TANWAR Posted on: 15/03/2023

यूपी में हुई 69000 शिक्षक भर्ती के दौरान जहां अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। ऐसे में सत्ता पक्ष पर विपक्ष हमलावर होते हुए बयान जारी करने में लगा हुआ है। जहां समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव भी इस मुद्दे पर बोले तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी विपक्ष को घेरते हुए पत्रकारों से बातचीत की है। जिसमें उन्होंने कहा कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के दौरान गुस्साए अभ्यर्थियों के साथ बेहद ही अन्याय किया गया है। इसके लिए सपा मांग इनके साथ इंसाफ की मांग करती है। जिन लोगों ने तैनाती में गड़बड़ी की है उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। 


किया गया है भेदभाव


आज समाजवादी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते समय सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नियमावली की पूरी तरह से अनदेखी हुई है। ओबीसी और एससी के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव हुआ है। 6800 से ज्यादा अभ्यर्थियों के साथ धोखेबाजी हुई है। मामला आयोग के पास भेजा गया है। जिसके बाद वहां से जारी हुए निर्देशों के आधार पर सरकार ने कमेटी का गठन किया है। जो गड़बड़ी के आधार पर रिपोर्ट पेश करेगी। उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान पूरी नियुक्ति का रिव्यू करने के लिए कहा गया है। इसके बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा है। इस दौरान भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने भी अपनी बात रखी।