up news
दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति गो-संवर्धन, गो-संरक्षण और पंचगव्य आधारित अनुसंधान और अन्य विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इसी के तहत परखम में गऊ ग्राम तैयार किया जा रहा है। इसमें दीनदयाल गो विज्ञान, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान समेत कई प्रकल्प होंगे, इस पूरे प्रकल्प को गऊ ग्राम नाम दिया गया है।
30 प्रतिशत कार्य लगभग पूरा
दरअसल, करीब 30 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, पहले गोपाष्टमी पर इस केंद्र का लोकार्पण होना था। लेकिन अब इसका लोकार्पण होना था। परंतु अब इसका लोकार्पण 28 नवंबर को किया जाएगा। यह केंद्र 70 एकड़ भूमि पर तैयार किया जा रहा है। इसकी लागत करीब 200 करोड़ रुपये होगी। यहां गायों को लेकर अनुसंधान किया जाएगा। गऊ ग्राम समिति के अनुसार गऊ ग्राम का निर्माण कार्य तेजी गाति से चल रहा है, जल्दी ही निर्माण पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़े:
- कोटद्वार में तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले, बारिश के मौसम में तेजी से फैल रही बीमारी, डॉक्टरों ने दी सलाह
- UP Vidhanbhawan के मानसून सत्र में नए रूप में नजर आएगा यूपी विधानभवन, सीएम योगी आज करेंगे उद्धाटन