लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों में जातिवार चौपाल लगाएंगी सपा पार्टी, भाजपा की टिफिन बैठकों के मुकाबले बनाई रणनीति


सपा पार्टी भी चलाएगी अभियान

सपा पार्टी भी चलाएगी अभियान



By sakshi dubey Posted on: 03/08/2023

आगामी लोकसभा चुनाव को लिए सभी पार्टियों में सुगबुगाहट शुरु हो चुकी है, इस चुनावी जंग में जीत पाने के लिए पार्टिया अलग-अलग तरीके के पैतरे अपना रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी सभी जिलों में जीत हासिल करने के लिए जातिवार चौपाल लगाएगी। लोकसभा चुनाव के लिहाज से आधार बढ़ाने के लिए यह फैसला किया गया है। यह अभियान सजातीय नेताओं की मदद से चलाया जाएगा। इसके लिए उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए है। 

भारतीय जनता पार्टी ने जनता को लुभाने के लिए कई अभियान चलाए 

 वर्तमान समय में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी लगातार अभियान चलाकर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई है। इसमें टिफिन बैठक करके गांव -कस्बों और मोहल्लों में लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सपा पार्टी  भी इस तरह के अभियान में अब पीछे नहीं रहना चाहती है। मिली जानकारी के अनुसार, हर वर्ग में सजातीय नेताओं को सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा गया है। इन नेताओं को अपनी-अपनी जाति के लोगों के बीच जिलेवार और लोकसभा क्षेत्रवार चौपालें लगाने के लिए कहा गया है। बैठक की तिथि और समय सजातीय अपने हिसाब तय कर सकते हैं।

चौपालों के माध्यम से नेताओं की सक्रियता का आकलन होगा 

समाजवादी की ओर से कहा जा रहा है कि इन चौपालों के माध्यम से ही नेताओं की सक्रियता का आकलन किया जाएगा। पार्टी के भीतर उनका कद भी इन चौपालों की संख्या और उनमें जुटने वाले लोगों की तादाद से तय होगा, सूत्रों से मिली से मिली जानकारी अनुसार, अगले 2 महीने के भीतर पार्टी को यह अभियान पूरा करना होगा। पार्टी के सभी प्रमुख नेता इस अभियान में हिस्सा लेंगे और नेतृत्व को अपने काम की रिपोर्ट सौपेंगे। 

यह भी पढ़े: