1Km के दायरे में लगे दर्जनों भंडारे बने लखनऊ पुलिस की आफत, मंदिरों में भी खास इंतजाम !


बड़ा मंगलवार

बड़ा मंगलवार



By MADHVI TANWAR Posted on: 23/05/2023

देश त्योहारों और संस्कृति के साथ-साथ अपनी परंपराओं के लिए खास पहचान रखता है। ऐसे में बात अगर यूपी की आती है तो नवाबों के शहर राजधानी लखनऊ के खान-पान के साथ-साथ यहां कि मेहमान-नवाज़ी लोगों के दिल और दिमांग पर अपनी छाप छोड़ देती है। इन दिनों जयेष्ठ महीने में पढ़ने वाले बढ़े मंगलवार के लिए भी राजधानी लखनऊ में विशेष अनुष्ठान किए जा रहे है। जेष्ठ महीने के आने वाले प्रत्येक मंगलवार को शहर में कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन सड़कों पर लंबा जाम लगवा देता है। पुलिस की तरफ से जारी की गई प्रशासनिक एडवाइजरी उस समय हवा हो जारी है जब लोगों का हुजूम सुनने का नाम नहीं लेता। ऐसे में पुलिस मुस्तैदी के साथ काम करती दिखाई दे रही है। 

हजरतगंज में 1Km दायरे में दर्जनों भंडारे

हजरतगंज मार्केट में ज्येष्ठ महीने के तीसरे मंगलवार को हर 1 किलोमीटर की दूरी पर भंडारों का आयोजन किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के प्रसाद लेने पहुंच रहे हैं। परंपरा के मुताबिक यह काम किया जा रहा है। लेकिन पुलिस को जाम के झाम को सुलझाने में काफी ज्यादा परेशानी आ रही है। भंडारा लेने के लिए लोग अपने वाहनों को बीच सड़क पर खड़ाकर चले जाते है। ऐसे में पीछे आने वाले वाहन चालक को हौर्न बजाना पढ़ता इससे एक के बाद एक गाड़ियों की लंबी कतारे लगने से जाम की समस्या आ रही है। 

काफी बड़ा होता है ज्येष्ठ महीने का हर एक मंगलवार

ज्येष्ठ महीने में आने वाला हर एक मंगलवार काफी बड़ा माना जाता है। मंदिरों में खूशबूदार फूलों की सजाया की गई है। भक्तों द्वारा बजरंगबली को लड्डू, लाल सिंदूर, चोला चढ़ाकर अपने व अपनों के खुशहाली के लिए रामभक्त हनुमान से प्रार्थना करते हैं। 

यह भी पढ़ें-