बाराबंकी कस्बा बदोसराय में अवैध गैस रिफलिंग करते समय मारुति वैन में लगी अचानक आग
देखते ही देखते आग ने नूरी क्लॉथ हाउस कपड़े की दुकान को लिया अपने आगोश में
- मारुति वैन व हजारों के कपड़े हुए जलकर खाक
- मारुति वैन के पास रखा एलपीजी सिलेंडर के चलते किसी ने आग बुझाने का नहीं किया प्रयास,,,
- जब तक पुलिस प्रशासन व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक चौराहे पर,,,
- मौजूद सैकड़ों लोगों में आग की लपटों को देखकर अफरा-तफरी और हड़कंप मचा रहा,,,,
- आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया हैं,जिसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया,,
- कोतवाली बदोसराय इलाके के कस्बे का है पूरा मामला,,,