समलैंगिक दोस्तों ने की युवक की हत्या
देश भर से इन दिनों हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसके बाद अब एक तस्वीर उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आई है जिसे देख कर आपकी रूह काँप उठेगी। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मेरठ में एलएलबी के एक छात्र जिसका नाम यश रस्तोगी है उसकी उसके ही दोस्तों के द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार यश रस्तौगी को लिसाड़ीगेट में उसके दोस्तों ने बेरहमी से मारा जो की दूसरे समुदाय के बताये जा रहे हैं।
किस तरह की गई यश की हत्या?
पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया किस तरह से उन्होंने यश की हत्या की। आरोपियों ने बताया की उन्होंने पहले यश का गला दबाया और फिर उसके टुकड़े कर लाश को बोरे में डालकर पुलिस चौकी के पास नाले में फेंक दिया। छह दिन तक यश की लाश नाले में पड़ी रही, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से यश के दोस्तों की कुंडली खंगाली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया।
26 जून को ही लापता हो गया था यश!
जानकारी के अनुसार 26 जून को ही यश घर से लापता हो गया था, जब काफी देर तक यश घर नहीं लौटा तब परिजनों को चिंता हुई जिसके बाद यश की तलाश में परिजन लग गए। काफी कोशिश करने के बाद भी परिजनों को यश नहीं मिला तब उन्होंने यश की कॉल डिटेल्स निकलवाईं तब परिजनों को और ज्यादा चिंता सताने लगी क्यूंकि यश की कॉल डिटेल्स में अनेकों संदिग्ध नंबर दिखाई दिए जिसके बाद उन्होंने अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया और साथ ही एक युवक को भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया क्यूंकि इस युवक की यश के मोबाइल पर काफी कॉल थीं। मेडिकल इंस्पेक्टर संत शरण सिंह ने यश की तलाश में कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन उनके हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग सका।
समलैंगिक सम्बन्धो के चलते हुई हत्या!
पुलिस का दावा है कि यश और उसके दोस्तों ने ऑनलाइन समलैंगिक ग्रुप बनाया हुआ था, जिसमें करीब 40 युवक जुड़े थे। शनिवार देर रात यश की लाश मिलने की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी, एसपी क्राइम भी लिसाड़ीगेट पहुंचे। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपियों का कहना है कि वारदात के पीछे समलैंगिक संबंधों का मामला है, मृतक यश और आरोपी ऑनलाइन चल रहे समलैंगिक ग्रुप के जरिए ही एक-दूसरे से जुड़े थे। आपको बता दें दो दिन पहले मेडिकल पुलिस ने दो युवक उठाए थे, वह समलैंगिक ग्रुप से जुड़े थे उन्होंने ही लिसाड़ीगेट के शाहवेज, अलीजान, सलमान का नाम बताया था। पुलिस ने रात में लिसाड़ीगेट इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था और चारों युवकों को हिरासत में ले लिया जिनसे रात में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से यश के शव को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 26 जून को ही उन्होनें यश की हत्या कर दी थी।
क्या बोले एसपी सिटी?
एसपी सिटी विनीत भटनागर का ने बताया कि मृतक यश समलैंगिक ग्रुप से जुड़े युवकों को ब्लैकमेल करता था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यश हमें ब्लैकमेल कर रहा था जिससे हम परेशान हो चुके थे जिसके बाद उन्होंने प्लानिंग कर यश की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार यश ने शाहवेज से 40 हजार रुपये भी ले लिए थे, बाद में यश पांच हजार की डिमांड और करने लगा था।
यह भी पढ़ें
Edited By: Ekagra Gupta